गूगल का कंप्यूटर सुपर कंप्यूटर से भी फ़ास्ट
24 Oct 2019
2103
संवाददाता/in24 न्यूज़.
तकनीक के इस दौर में लगातार ऐसे ऐसे कारनामे हो रहे हैं जिससे लगता है कि हर दिन हम तकनीक की दुनिया में कदम बढ़कर सफलता पाए जा रहे हैं. अब एक ऐसा ही कंप्यूटर आया है जो सुपर कंप्यूटर है. गौरतलब है कि गूगल की ओर से बड़ी खबर आ रही है. दरअसल, गूगल ने कहा है कि कंपनी क्वॉन्टम कंप्यूटिंग रिसर्च से जुड़े एक क्वॉन्टम प्रोसेसर को डेवलप करने में सफल हुई है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस प्रोसेसर के जरिए सुपर कंप्यूटर के मुकाबले काफी तेजी से गणना की जा सकती है. जानकारों के मुताबिक इस प्रोसेसर के जरिए उन गणनाओं को भी सिर्फ कुछ मिनट में किया जा सकता है जिसे सुपर कंप्यूटर के जरिए करने पर हजारों साल लग जाएंगे. गूगल का कहना है कि इस प्रोसेसर से कंप्यूटिंग की दुनिया पूरी तरह से बदलने जा रही है. कंपनी की रिसर्च और डेवलपमेंट साइंटिफिक जर्नल में छपी रिपोर्ट में एक रिसर्चर ने लिखा है कि वास्तविक दुनिया में क्वॉन्टम स्पीड को हासिल किया जा सकता है. इसके पीछे कोई भी छिपा हुआ फिजिक्स का सिद्धांत नहीं है. बता दें कि इसके पहले क्वॉन्टम रिसर्च से जुड़े एक लीक हुए पेपर में दावा किया गया था कि जिस कैल्कुलेशन को करने में सुपर कंप्यूटर को करने में कम से कम 10 हजार साल का समय लगता उसे गूगल प्रोसेसर सिर्फ 30 मिनट और 20 सेकेंड में ही कर सकता है. बता दें कि क्वॉन्टम कंप्यूटिंग के जरिए बड़े से बड़ा डेटा को भी बहुत ही कम समय में प्रोसेस किया जा सकता है. इसके अलावा क्वॉन्टम कंप्यूटर के जरिए कंप्यूटिंग से जुड़े कामों को करने में बहुत ही कम समय लगेगा.