चीन में शुरू हुआ 5जी नेटवर्क
31 Oct 2019
2118
संवाददाता/in24 न्यूज़.
तकनीक के मामले में चीन किसी से पीछे नहीं रहना चाहता इसीलिए उसकी कोशिश रहती है कि वह हर मामले में अव्वल रहे. यही कारण है कि चीन में 5जी नेटवर्क की शुरुआत हो चुकी है. गौरतलब है कि चीन की तीन सरकारी वायरलेस कंपनियों ने गुरुवार को देश के 50 शहरों में 5जी फोन सर्विस की शुरुआत कर दी है. इस सेवा के लिए कीमत 18 डॉलर (1260 रुपए) प्रति महीना रखी गई है. यह देश के टेक्नोलॉजी पावर बनने की दिशा में एक बड़ा मील का पत्थर माना जा रहा है, खासतौर पर तब जबकि अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध को लेकर इसे बंद रखा गया था. देश की सबसे बड़ी कंपनी चाइना मोबाइल लिमिटेड ने बीजिंग, शंघाई और शेनजेन सहित 50 बड़े शहरों में इस सेवा को शुरू कर दिया है. वहीं, प्रतिद्वंद्वी कंपनी चाइना टेलिकॉम कॉर्पोरेशन और चाइना यूनिकॉम हॉन्ग कॉन्ग लिमिटेड ने भी तुलनात्मक दरों के साथ अपनी सेवा को शुरू कर दिया है. ऑपरेटरों ने अगले साल नेटवर्क शुरू करने की योजना बनाई थी. मगर, चीन की 5जी उपकरण आपूर्तिकर्ता और प्रौद्योगिकी की दिग्गज कंपनी हुआवेई टेक्नोलॉजीज के अमेरिका में बहिष्कार किए जाने के बाद इन कंपनियों ने चीन में इसे जल्दी पेश कर दिया. अमेरिका में हुआवेई के उपकरणों का इस्तेमाल किए बिना ऑपरेटरों ने 5जी सर्विस को कुछ शहरों के कुछ हिस्सों में शुरू कर दिया है. वहीं, दक्षिण कोरिया ने अप्रैल में इसके संस्करण की शुरुआत की थी. मगर, अपनी विशाल आबादी और कंपनियों द्वारा किए गए निवेश के बल पर चीन सबसे तेजी से 5जी सेवा का इस्तेमाल करने वाला सबसे बड़ा देश बन जाएगा.