भारतीय सीमाओं की सुरक्षा के लिए इसरो लांच करेगा कार्टोसेट-3
21 Nov 2019
1986
संवाददाता/in24 न्यूज़.
इसरो ने अपने योगदान से विज्ञान की दुनिआ में बहुत कुछ किया हा, मगर अब इसरो देश की सीमाओं की सुरक्षा पर भी गंभीरता से काम करना शुरू कर दिया है और यही कारण है की जल्द ही वह कार्टोसेट-3 को लांच करने की तयारी में है. गौरतलब है कि भारतीय सीमाएं अब अभेद होने जा रही हैं. इसके लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन अर्थ ऑब्जर्वेशन या सर्विलांस सैटेलाइट लांच करने की तैयारी कर रहा है. लांच होने वाले कुल तीन सैटेलाइट में से एक 25 नवंबर को लांच किया जाएगा, जबकि दो दिसंबर में लांच किए जाने हैं. इन सैटेलाइट को सीमा सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. जानकारों का मानना है कि सीमा सुरक्षा के लिए ये सैटेलाइट अंतरिक्ष में भारत की आंख का काम करेंगी.