वॉट्सऐप के अकाउंट हैकर से हो जाइए होशियार!
22 Nov 2019
2040
संवाददाता/in24 न्यूज़.
सोशल नेटवर्क पर एक्टिव रहनेवाले अधिकतर लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं. मगर उन्हें शायद नहीं पता कि उनकी कार्यप्रणाली पर एक से बढ़कर एक हैकर की नज़रें टिकी हुई हैं. अगर आप भी वॉट्सऐप पर गुज़ारते हैं अपना अच्छा-ख़ासा टाइम तो हो जाइए हैरान से होशियार, क्योंकि एमपी-4 के ज़रिए ये कर सकते हैं आपके अकाउंट को हैक. गौरतलब है कि हैकर्स ने वॉट्सऐप सुरक्षा में सेंधमारी के लिए एक नया तरीका खोज निकाला है. हैकर्स इन्फेक्टेड एमपी4 फाइल के जरिए यूजर्स के वॉट्सऐप अकाउंट हैकिंग कर रहे हैं. इस फाइल पर क्लिक करते ही हैकर वॉट्सऐप अकाउंट के डेटा चंद सकेंड में ही खंगाल लेते हैं. खासतौर से बनाई गई यह एमपी 4 फाइल, यूजर के फोन में पहुंचते ही कोड एक्सीक्यूट करती है और हैकर तक फोन का डेटा पहुंचा देती है. भारत की कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम के सेंधमारी के इस तरीके को बेहद खतरनाक बताते हुए यूजर्स को ऐप अपडेट करने की सलाह दी है. टीम ने इस बग की पहचान सीवीई-2019-11931 के रूप में की. यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनों तरह के डिवाइस में नुकसान पहुंचा सकता है. वॉट्सऐप ने इससे निपटने के लिए एक सिक्योरिटी अपडेट जारी कर दिया है. रविवार को वॉट्सऐप ने कहा कि हम लगातार अपनी सर्विस की सिक्योरिटी को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं. हमने गंभीर मुद्दों को देखते हुए एक पब्लिक रिपोर्ट तैयार की है, जिसे ठीक करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. फिलहाल ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया कि जिससे यह पता लगाया जा सके कि इस बग के कारण किसी को नुकसान हुआ है. भारत में वॉट्सऐप के लगभग 40 करोड़ यूजर्स है. कुछ दिन पहले इजराइल के एनएसओ ग्रुप द्वारा बनाए गए पेगासस स्पाईवेयर के कारण वॉट्सऐप सुर्खियों में था. आरोप था कि कंपनी ने पेगासस स्पाईवेयर के जरिए दुनियाभर के 1400 वॉट्सऐप यूजर्स के स्मार्टफोन में सेंधमारी की गई. इसमें लगभग 120 भारतीय यूजर्स शामिल थे.