ट्विटर अकाउंट छह महीने एक्टिव नहीं रहा तो हो जाएगा बंद
27 Nov 2019
2157
संवाददाता/in24 न्यूज़।
सोशल नेटवर्क से जुड़े लोगों के लिए ट्विटर अपना अहम् स्थान रखता है, मगर अब उसके नए नियम के तहत यदि छह महीने तक ट्विटर अकाउंट का इस्तेमाल नहीं किया गया तो वह काम लायक नहीं रह जाएगा. गौरतलब है कि ट्विटर का कहना है कि वह अगर 6 महीने से ज्यादा आपका ट्विटर अकाउंट एक्टिव नहीं होता है तो उसे पूरी तरह बंद कर दिया जायेगा. यह कार्रवाई मृतक से संबंधित खातों को भी प्रभावित करेगी. द वर्ज को दिए गए एक बयान में ट्विटर ने मंगलवार को कहा कि सार्वजनिक बातचीत की सेवा के लिए अपनी प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में वह अधिक सटीक, विश्वसनीय जानकारी प्रस्तुत करने के लिए निष्क्रिय खातों को साफ करने के लिए काम कर रहा है.कहा गया है कि इस प्रयास का उद्द्देश्य सक्रिय रूप से लॉग-इन करना और ट्विटर का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित कर करना है. ट्विटर ने कहा कि हमने कई खातों में सक्रियता शुरू कर दी है, जिन्होंने छह महीने से अधिक समय तक ट्विटर पर लॉग इन नहीं किया है, ताकि उन्हें सूचित किया जा सके कि लंबी निष्क्रियता के कारण उनके खातों को स्थायी रूप से हटाया जा सकता है. कोई भी खाता जिसने छह महीने से अधिक समय तक लॉगिन नहीं किया है, माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म कार्रवाई करने से पहले ट्विटर अलर्ट प्राप्त भेजेगा.