नए फीचर लेआउट से लैस हुआ इंस्टाग्राम

 20 Dec 2019  2065

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करनेवालों के लिए खुशखबरी है कि इसके नए फीचर लेआउट के ज़रिये अब और अधिक सुविधा प् सकेंगे। गौरतलब है कि फोटो मैसेजिंग ऐप इंस्टाग्राम पिछले कुछ समय से अपने नए लेआउट फीचर पर काम कर रही थी. बुधवार को कंपनी के सीईओ एडम मोसेरी ने आधिकारिक तौर से नए फीचर को जारी किया. मोसेरी ने ट्वीट के जरिए यूजर्स को बताया कि इंस्टग्राम स्टोरीज के इस नए फीचर का नाम लेआउट है. इसके मदद में यूजर अपनी स्टोरी में एक बार में 6 तस्वीरें पोस्ट कर सकेंगे. इस फीचर का अनाउंस करते हुए मोसेरी ने चार ग्रिड लेआउट में खुद की तस्वीरें भी शेयर कीं. कंपनी ने नए लेआउट फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है, अगले हफ्ते तक यह सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा. मोसेरी के ट्वीट की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि लेआउट फीचर के जरिए अपलोड की गई तस्वीरों में यूजर अपनी हर फोटो में अलग-अलग तरह के फिल्टर भी इस्तेमाल कर सकेगा। इसके अलावा इंस्टाग्राम ने एक अन्य ट्वीट में बताया गया कि नए लेआउट फीचर में अलग-अलग तरह के ग्रिड सिलेक्ट करने की भी सुविधा मिलेगी. इसमें दो ग्रिड इमेज लेआउट से लेकर 6 ग्रिड इमेज लेआउट तक शामिल हैं. जिसके मुताबिक, यूजर इंस्टाग्राम स्टोरी में एक बार में 6 फोटो तक अपलोड कर सकेंगे.