नए साल में कावासाकी जेड900 की दस्तक

 28 Dec 2019  2097

संवाददाता/in24 न्यूज़.
दुपहिया वाहनों में देखा जाए तो एक से बढ़कर एक बाइक हैं. लोग अपनी पसंद और सुविधाओं को ध्यान में रखकर अपने लिए बाइक लेते हैं. जिस तरह आज तकनीकी रूप से हम विकसित होते जा रहे हैं उसका असर कई उत्पादन पर साफ-साफ दिखता है. ऐसे में कावासाकी ने भारत में अपने पावरफुल बाइक जेड900 के बीएस6 इंजन वाले 2020 एडिशन को लांच कर दिया है. इसकी कीमत 8.50 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) रखी गई है. इस नए एडिशन को दो रंगों के विकल्प मेटैलिक ग्रेफाइट ग्रे व मेटैलिक स्पार्क ब्लैक में उपलब्ध कराया गया है. आपको बता दें कि इसका पुराना वेरिएंट 7.69 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर लाया गया था. नई कावसाकी जेड900 की कीमत में करीब 90,000 रुपयें की वृद्धि की गई है. कावासाकी जेड900 में चार राइडिंग मोड्स (स्पोर्ट, रेन, रोड व मैन्युअल) दिए गए हैं. ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम के अलावा इसमें दो पॉवर मोड्स भी जोड़े गए है. पुराने मॉडल के मुकाबले इसमें नए एलईडी हेडलाइट व 4.3 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा है. इस रेसिंग बाइक में 948 cc का इंजन लगा है जो 121 बीएचपी की पॉवर व 98.6 nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स, स्लिप व अस्सिट क्लच के साथ लगाया गया है.