फेसबुक ने दिया यूजर्स को वीडियो का नया प्लेटफॉर्म
20 Oct 2020
1530
संवाददाता/in24 न्यूज़.
सोशल नेटवर्किंग में फेसबुक ने अपना अलग और अहम पहचान बनाई है. समय-समय पर नई तकनीक के माध्यम से भी इसमें सहूलियतें बधाई गई हैं. अब फेसबुक ने अपने वीडियो वाले प्लेटफॉर्म में कुछ बेहद ही रोमांचक फीचर्स पेश किए हैं। इस मंच पर प्रति महीने की दर से 125 करोड़ तक यूजर्स आते हैं और तमाम तरह के वीडियो का आनंद उठाते हैं। फेसबुक वॉच की खासियत है कि इसमें टीवी शोज, स्पोर्ट्स, न्यूज, म्यूजिक वीडियो, लाइव इवेंट्स जैसे कई वीडियो यूजर्स के मनोरंजन के लिए उपलब्ध रहते हैं। फेसबुक ने सोमवार को अपने एक बयान में कहा कि अब अपने पसंदीदा पेज या प्रोफाइल को फॉलो करने के साथ ही साथ अब आप अपने पसंदीदा टॉपिक को भी फॉलो कर सकते हैं। टॉपिक्स की मदद से आप अपने फीड पर दिखाए जाने वाले वीडियो का निजीकरण कर सकते हैंयानी कि अब फीड में वही कंटेंट आएंगे, जिनकी आपको जरूरत होगी। अमेरिका से इस फीचर की शुरुआत की जाएगी, जिसमें आप अपने पसंद के हिसाब से पेजों को ढूंढ़ भी पाएंगे, ताकि उन्हें आप फॉलो कर सकें। अमेरिका सहित कुछ चुनिंदा बाजारों में यूजर्स वॉच में 'व्हाट्स हैपेनिंग' और 'फीचर्ड' जैसे सेक्शन देख पाएंगे। कंपनी ने अपने बयान में आगे कहा कि इस श्रेणी में वीडियो का चुनाव फेसबुक द्वारा किए जाएंगे इसलिए आप हाल के या यथार्थपूर्ण विषय सामग्रियों का आनंद ले सकेंगे, जैसे कि टेलीविजन अकादमी एनुअल एम्मी अवॉर्ड्स या एमएलबी वर्ल्ड सीरीज हाइलाइट्स इत्यादि। बहरहाल फेसबुक के यूजर्स में इस नई सुविधा से अपने तरीके से लाभ उठा सकते हैं.