5जी की लॉन्चिंग पर बोले पीएम मोदी - मिलकर काम करने की ज़रूरत

 08 Dec 2020  1600

संवाददाता/in24 न्यूज़.
तकनीकी क्रान्ति के दौर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि सरकार के साथ-साथ दूरसंचार क्षेत्र के सभी हितधारकों को पांचवीं पीढ़ी 5जी प्रौद्योगिकी की समय पर लॉन्चिंग सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करना होगा। इंडिया मोबाइल कांग्रेस में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इवेंट के उद्घाटन सत्र को वर्चुअली संबोधत किया है। इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) को संबोधित करते हुए, मोदी ने भारत को दूरसंचार उपकरण, डिजाइन डेवलपमेंट और विनिर्माण के लिए वैश्विक हब बनाने के लिए एक साथ काम करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आइए हम भारत को दूरसंचार उपकरण, डिजाइन, विकास और विनिर्माण के लिए एक वैश्विक केंद्र बनाने के लिए मिलकर काम करें। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये मोबाइल तकनीक की वजह से है, जिससे लाखों भारतीयों को अरबों डॉलर का लाभ हुआ। उन्होंने कहा कि मोबाइल तकनीक की वजह से सरकार महामारी के दौरान गरीबों और कमजोरों की जल्द मदद कर सकी। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश में करोड़ों लोगों के पास फोन है, हर किसी की अपनी एक डिजिटल पहचान है। सरकार को सीधे आम लोगों तक मदद पहुंचाने में काफी आसानी हुई है, आज देश के ग्रामीण क्षेत्र में डिजिटली एक्टिव लोगों की संख्या बढ़ी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अरबों की संख्या में आज कैशलेस ट्रांजैक्शन हो रहा है, अब हमें अपने देश को टेलिकॉम सेक्टर का ग्लोबल हब बनाना होगा। उद्योग के प्रतिभागियों से पीएम ने कहा कि ये मोबाइल प्रौद्योगिकी के कारण ही है कि हम अरबों कैशलेस लेनदेन देख रहे हैं जो औपचारिकता और पारदर्शिता को बढ़ावा देते हैं। ये मोबाइल प्रौद्योगिकी के कारण ही है कि हम टोल बूथों पर सहज संपर्क रहित इंटरफेस कर पाएंगे। महामारी और लॉकडाउन के बीच, दूरसंचार और प्रौद्योगिकी के दिग्गजों की तारीफ करते हुए मोदी ने कहा कि ये उद्योग और इसके नवाचारों के प्रयासों के कारण ही था कि दुनिया महामारी के दौरान भी काम कर रही थी, जिसमें कनेक्टिविटी, शिक्षा और व्यवसाय और बाकी संचालन शामिल थे। तीन दिन तक चलने वाला 'इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ ये आयोजन इस बार कोरोना की वजह से वर्चुअल ही आयोजित किया जा रहा है। ये आयोजन आठ से दस दिसंबर 2020 तक चलेगा। इस कार्यक्रम में संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद, रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी जैसे कई दिग्गज भी शामिल हो रहे हैं। इस बार कार्यक्रम की थीम आत्मनिर्भर भारत के इर्द गिर्द रची गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि टेलिकॉम सेक्टर में भारत की अभी ये सिर्फ शानदार शुरुआत है, हमें अपने प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाना होगा और देश में 5जी के सपने को जल्द से जल्द पूरा करना होगा। बता दें कि आज देश के ज्यादातर लोगों के पास इंटरनेट सेवा है जिसका उपयोग वे अपने-अपने तरीके से कर रहे हैं.