मुंबई में आफत की बारिश, कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालत

 08 Jul 2024  184

लगातार हो रही बारिश के कारण मुंबई समेत उपनगरों में बाढ़ जैसे हालात हो गए है. निचली इलाकों के साथ साथ रेलवे ट्रैक पर भी पानी भर गया है. जिस वजह से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच मौसम विभाग ने मुंबई में अगले 3 घंटे भारी बारिश की चेतावनी दी है. 

रविवार रात 1 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक 6 घंटे में 300 मिमी बारिश दर्ज की गई. तेज बारिश के चलते मुंबई एयरपोर्ट में विजिबिलिटी दर्ज की गई. मुंबई में बीएमसी ने सरकारी और प्राइवेट स्कूल-कॉलेजों में आज छुट्टी घोषित कर दी है. इसी बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने लोगों से अपील करते हुए कहा की जरूरत हो तभी घर से बाहर निकले. मौसम विभाग ने आज 11 राज्यों में अलर्ट जारी किया है. 

दहिसर, बोरीवली, कांदिवली, मलाड, जोगेश्वरी, अंधेरी, सांताक्रूज, सायन, वडाला, कुर्ला, घाटकोपर, भांडुप और अन्य स्थानों पर कई आवासीय परिसरों में पानी भर गया. शहर के विभिन्न इलाकों में कई गाड़ियां फंस गईं, पेड़ गिर गए और अन्य छोटी-मोटी घटनाएं हुईं, हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.