धड़ल्ले से हो रहा मिलावटी दूध का कारोबार
12 Sep 2024
460
यदि आप मुंबई में हैं और सड़कों पर दूध बेचने वाले सप्लायर्स से खरीदारी कर रहे हैं तो हो जाइए सावधान, क्यों की दूध के नाम पर आपको दिया जा रहा है पानी और लगाया जा रहा है चूना। दरअसल एक बड़ी खबर आ रही है आर्थिक राजधानी मुंबई के मलाड इलाके से, जहां फ़ूड एंड ड्रग्स डिपार्टमेंट ने कार्रवाई करते हुए मिलावटी दूध बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। एफडीए ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच यूनिट-12 के साथ मिलकर संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। जानकारी मिलने के बाद एफडीए और क्राइम ब्रांच की टीम ने मलाड पूर्व के रानी सती मार्ग पर स्थित एक स्लैम इलाके में छापेमारी की। जहां एक झोपड़पट्टी में 37 साल का सैदुल दडपेली और 42 साल का श्रीनिवासलू बंडारू अमूल और गोकुल जैसे ब्रांड के दूध में पानी की मिलावट कर रहे थे। छापेमारी के दौरान 10 पैकेट दूध मिलावट किया हुआ बरामद हुआ।
आपको बता दे कि आरोपियों के दो ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। जहां से अमूल मिल्क, अमूल ताज़ा और गोकुल ब्रांड की 239 दूध की पैकेट बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी मिलावट करने के लिए दूध के पैकेट रखे थे। एफडीए और क्राइम ब्रांच ने मौके से 170 लीटर से अधिक दूध बरामद किया है जिसकी कीमत 17 हजार के पार बताई जा रही है। एफडीए अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी बड़े ब्रांड के दूध की खाली पैकेट और होलसेल में दूध खरीदते थे और फिर मिलावट कर उसे बाजार में चाय स्टाल जैसे दुकानदारों को बेच दिया करते थे। छापेमारी के बाद दोनों आरोपी सैदुल दडपेली और श्रीनिवासलू बंडारू को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ मलाड के क़ुरार पुलिस स्टेशन में विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। फ़िलहाल पुलिस की तरफ से मामले की जांच जारी है।