विधानभवन परिसर में विपक्ष के हंगामें के बाद भारतीय खिलाड़ियों के लगे पोस्टर

 05 Jul 2024  744
टी 20 विश्व कप के विजेता भारतीय टीम की वतन वापसी के बाद से इन खिलाड़ियों के भव्य स्वागत को लेकर तरह तरह के आयोजन किए जा रहे है। जहां एक तरफ दिल्ली में खिलाड़ियों ने पीएम मोदी के साथ मीटिंग किया तो वहीं मुंबई में विजय परेड के दौरान लाखों फैंस की भीड़ मरीन ड्राइव में देखने मिली। वहीं आज विधानसभा में उन 4 भारतीय खिलाड़ियों का स्वागत जो मुंबई के निवासी (रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, शुभम दुबे और यशस्वी जायसवाल)  को सम्मानित किया गया। लेकिन इसके पहले ही सियासी माहौल गर्म हो गया  दरअसल मुद्दा विधानसभा में क्रिकेट के इन दिग्गज खिलाड़ियों को लेकर नहीं बल्कि बाहर लगे पोस्टर को लेकर हुई। 

 

पूरे विधान भवन में सत्ताधारी पार्टी के विधायक प्रताप सरनाईक की तरफ से पोस्टर लगाए गए है। इस पोस्टर्स में भारतीय खिलाड़ियों के बजाए सिर्फ तीन नेताओं की तस्वीर लगाए गए है, जिसमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार की फोटो लगाई गई है। पोस्टर्स में भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीर नहीं होने से विपक्ष आग बबूला हो गया है। साथ ही सरकार पर आरोप लगाया गया कि सरकार वर्ल्ड कप का क्रेडिट लेना चाहती है। इन पोस्टर के जरिए टीम इंडिया का अपमान किया गया है। विपक्ष ने सरकार से सवाल किया कि स्वागत पोस्टर में खिलाड़ियों के फोटो क्यों नहीं लगाए गए? सबको पता है कि चुनाव करीब है इसलिए श्रेय लेने की कोशिश की जा रही है। वहीं एनसीपी शरद गुट के दिग्गज नेता और महाराष्ट्र के विधायक रोहित पवार ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि विश्व कप जीत कर आए खिलाड़ियों के नाम पर राज्य सरकार अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश कर रही है। इसके बाद राजनीति गलियारों में वार पलटवार का सिलसिला शुरू हो गया। हालांकि बाद में भारतीय खिलाड़ियों के पोस्टर को विधानभवन के बाहर लगाया गया।