शादी में भोजन के बाद 70 लोग बीमार होकर पहुंचे अस्पताल

 04 May 2022  875

संवाददाता/in24 न्यूज़.
शादी में बारातियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है भोजन। मगर कई बार शादी के मेहमानों के सामने भोजन ही सबसे बड़ी समस्या बन जाती है। राजस्थान में अलवर जिले के खेड़ली कस्बे के एक मैरिज हॉल में शादी समारोह में नाश्ता एवं भोजन के बाद 70 से अधिक लोगों की तबीयत खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार भोजन करने के बाद करीब दस बजे समारोह में शामिल हुए लोगों में से कुछ लोगों की मंगलवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई और उन्होंने उल्टी-दस्त व पेट दर्द शुरू होने शिकायत हुई, जिसके दौरान हालत काबू में नहीं होने पर सभी को कस्बे के राजकीय रेफरल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों की टीम द्वारा उनका इलाज शुरू किया गया। इनमें एक व्यक्ति बुर्जा अलवर निवासी राजेंद्र प्रसाद की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर भेजा गया। बता दें कि मेहमानों में अब भी उस भोजन का खौफ बना हुआ है।