गोविंदा का 56वां जन्मदिन आज

 21 Dec 2019  1131
संवाददाता/in24 न्यूज़.  
बॉलीवुड के हरफनमौला कलाकार गोविंदा का आज जन्मदिन है. गोविंदा बॉलीवुड का एक ऐसा नाम है, जिन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक अहम जगह बनाई है. 90 के दशक के सबसे बड़े इंटरटेनर गोविंदा ने वर्ष 1986 में फिल्म इल्जाम से अपने करियर की शुरुआत की और 2003 में राजनीति में आने से पहले तक उन्होंने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी है. हिंदी सिनेमा जगत में गोविंदा का अपना अच्छा-खासा नाम है. अपनी हर फिल्म चाहे वो कॉमेडी हो या एक्शन हर किरदार से अपने दर्शकों और फैंस का दिल लूट लेने वाले गोविंदा आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. गोविंदा का जन्म 21 दिसंबर 1963 को मुंबई में हुआ. गोविंदा ने एक्शन से लेकर कॉमेडी तक, हर तरह की फिल्मों में काम किया है. गोविंदा की निजी जिंदगी भी काफी फिल्मी रही. एक वक्त पर उनका नाम अभिनेत्री नीलम से भी जुड़ा. कहा तो ये तक जाता है कि गोविंदा ने नीलम के लिए अपनी सगाई तक तोड़ दी थी. गोविंदा ने नीलम के साथ तकरीबन 10 फिल्में की थी. इसमें से उनकी तकरीबन 6 फिल्में हिट रही थी. नीलम के साथ उनकी आखिरी फिल्म कसम थी जो वर्ष 2001 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. नीलम का गोविंदा के साथ लंबा अफेयर रहा. उस वक्त गोविंदा भी नए थे और वो नीलम से मिले तो उनसे प्यार कर बैठे. उस दौरान गोविंदा, सुनीता को भी डेट कर रहे थे. नीलम की वजह से गोविंदा और सुनीता में काफी झगड़े होते थे. गोविंदा ने वर्ष 1986 से फिल्मी करियर की शुरुआत की. उन्होंने राजाबाबू, कुली नंबर वन, हीरो नं. 1, दूल्हे राजा, बड़े मियां छोटे मियां जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी.गोविंदा को 12 फिल्मफेयर अवॉर्ड में नॉमिनेटेड हुए. एक फिल्मफेयर विशेष पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का फिल्मफेयर अवॉर्ड और 4 जी सिने पुरस्कार से सम्मानित किया गया. राजनीति में भी गोविंदा ने अपनी किस्मत आजमाई और कांग्रेस के टिकट पर सांसद बने. मगर बतौर सांसद गोविंदा को जनता ने पसंद नहीं किया और इसी वजह से गोविंदा ने राजनीति से भी अपना दामन छुड़ा लिया. इस हरफनमौला कलाकार को जन्मदिन के अवसर पर हार्दिक बधाई।