नदी में कार गिरने से पांच की मौत

 08 May 2022  735

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

शादी से पहले ही सारी ख़ुशी तब काफूर हो गई जब शादी का सामान लेकर मेरठ से थराली जा रही एक कार सुबह के वक्त तोताघाटी में दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में जा गिरी है। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई है। दुर्घटना में मृतक सभी टिहरी चमोली के निवासी हैं। रविवार को सुबह के वक्त राष्ट्रीय राजमार्ग 58 तोता घाटी से आगे सफेद पहाड़ में इगनिश कार दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब ढाई सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। वाहन में सवार सभी 5 व्यक्तियों की मौके पर मृत्यु हो गई है। मृतकों में सभी थराली चमोली के रहने वाले हैं। दुर्घटनास्थल पर मृतकों में पिकी (25) वर्ष पुत्री त्रिलोक सिंह, प्रतापसिह (40) पुत्र देव सिंह, भागीरथी देवी (36) पत्नी प्रताप सिंह, विजय (15) पुत्र प्रताप सिंह और मंजू (12) पुत्री प्रताप सिंह शामिल हैं। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंची है। शवों को निकाला जा रहा है और आगे की कार्रवाई जारी है।