पानी के खदान में डूबने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत
08 May 2022
709
संवाददाता/in24 न्यूज़.
एक बड़ी दर्दनाक खबर महाराष्ट्र के ठाणे जिला में डोंबिवली कस्बे के एक गांव से आई है जहां पांच लोगों की शनिवार को पानी से भरी खदान में डूबने से मौत हो गई। सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे। दमकल विभाग के सूत्रों ने बताया कि दमकलकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया। मृतकों की पहचान मीरा गायकवाड़ (55), उनकी बहू अपेक्षा (30) और उनके तीन बच्चों - मयूरेश, नीलेश (दोनों 15 वर्ष) और मोक्ष (13) के रूप में हुई है। यह घटना संदीप गांव में दोपहर करीब चार बजे घटित हुई। बताया जा रहा है कि दोनों महिलाएं खदान में कपड़े धोने में व्यस्त थीं, जबकि बच्चे किनारे पर बैठे थे। सूत्रों ने बताया कि इस दौरान मोक्ष गलती से पानी में गिर गया और उसे बचाने खदान में उतरे अन्य लोग भी डूब गए। बता दें कि इस हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल है।