गंगा नदी में डूबने से दो किशोरों की मौत

 28 May 2022  522

संवाददाता/in24 न्यूज़.
यूपी मिर्जापुर में शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित गंगा नदी के बाबा घाट पर शनिवार को सुबह स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के बाद डूब कर दो किशोरों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक इसी थाना क्षेत्र के वासलीगंज मोहल्ला निवासी राज केसरवानी का पुत्र शुभ (15 वर्ष) व गोविंद केसरवानी का पुत्र आर्यन केसरवानी (15 वर्ष) सुबह लगभग छह बजे तिवराने टोला मोहल्ले के बाबा घाट पर स्नान कर रहे थे। शुभ और आर्यन अचानक गहरे पानी में चले गये। दोनों को ठीक से तैरना नहीं आता था, इस कारण से वे डूब गये। घाट पर मौजूद लोगों के शोर करने पर स्थानीय लोग बचाव के लिए पानी में उतरे तब दोनों लापता हो चुके थे। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की सहायता से दोनों के शव बरामद कर लिये। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैऔर आगे की कार्रवाई जारी है।