तेज उफ़ान में वकील समेत दो लोग बहे
16 Jul 2022
370
संवाददाता/in24 न्यूज़.
भारी बारिश और बाढ़ से बेहाल महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक वकील सहित कम से कम दो लोग शुक्रवार देर रात अकोले में एक अतिप्रवाहित धारा में अपनी कार के साथ बह गए, जबकि उनका एक दोस्त जो कार से कूदने में कामयाब रहा, बच गया। पुलिस ने कहा कि तीनों दोस्त अकोले तहसील के भंडारदरा गांव में पिकनिक मनाने निकले थे, तभी वे अनजाने में वरघोंशी और पेटशेत के बीच स्थित कोल्हार घोटी में एक अतिप्रवाहित जलधारा में घुस गए. मृतकों की पहचान औरंगाबाद जिले के सिललोड तहसील के पालोद के वकील आशीष पालोडकर (34) और कन्नड़ तहसील के तलपिम्पनलगांव के रमाकांत देशमुख (33) के रूप में हुई है. उनके दोस्त हिंगोली जिले के शिंगी के वकील अनंत मगर इस घटना में बाल-बाल बचे। निचली अदालत में वकालत करने वाले पालोडकर खड़केश्वर इलाके के औरंगाबाद शहर में रहते थे और उनके परिवार में माता-पिता और बहन हैं, जबकि देशमुख पेशे से किसान थे और उनके परिवार में माता-पिता, पत्नी और दो बच्चे हैं। इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है।