सावन में काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए भिड़े भक्त

 24 Jul 2022  337

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आस्था और भक्ति के सामने कभी-कभी भक्त बेकाबू हो जाते हैं। सावन के महीने में काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रोजाना बढ़ती जा रही है। दर्शन के लिए कई घंटों तक कतार में खड़े होना पड़ता है। इसी के चलते तमाम प्रबंधों के बावजूद भीड़ को काबू करना मुश्किल हो रहा है। बीते दिन ही मंदिर के गर्भगृह में अब मारपीट तक की नौबत आ गई। शनिवार शाम काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में सप्तर्षि आरती का समय हो रहा था। गर्भगृह को बंद कराया जा रहा था कि उसी समय दो दर्शनार्थी गर्भगृह में प्रवेश को लेकर और दर्शन करने की जिद पर सेवादारों से उलझ गए। इतना ही नहीं मंदिर के सेवादारों और दर्शनार्थियों के बीच गर्भगृह के भीतर ही मारपीट भी शुरू हो गई। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि जबरन भक्ति से भगवान खुश हों या ना हों, पर किसी और की नाराज़गी से सामना करना ही पड़ जाता है।