बिहार में खुदाई से निकली भगवान विष्णु की प्राचीन प्रतिमा
16 Jan 2023
847
संवाददाता/in24 न्यूज़.
एक बड़ी खबर बिहार के गोपालगंज (Gopalganj)से सामने आई है, जहां रेलवे लाइन (पटरी) के किनारे मिट्टी खुदाई के दौरान 4 फुट लंबी भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की मूर्ति मिली है। संभावना जताई जा रही है कि मूर्ति अष्टधातु से निर्मित और काफी पुरानी है। पुलिस मूर्ति को कब्जे में लेकर पुरातत्व विभाग को जांच के लिए भेज रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि बरौली थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव के समीप रेलवे लाइन के किनारे जेसीबी से मिट्टी की खुदाई की जा रही थी। रविवार की शाम मिट्टी खुदाई के दौरान जमीन के 15 फीट अंदर भगवान विष्णु की प्राचीन मूर्ति मिली है। मूर्ति मिलने की सूचना मिलते ही लोगों की काफी संख्या में भीड़ जुट गई और लोग भगवान के जयकारे लगाने लगे। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और मूर्ति को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गई। ग्रामीणों के मुताबिक, करीब 4 फीट की यह मूर्ति काले रंग की खंडित प्रतिमा है। देखने से प्रतीत हो रहा है कि प्रतिमा भगवान विष्णु की है। प्रतिमा में दायां हाथ टूटा हुआ है। बरौली के थाना प्रभारी अश्विनी कुमार तिवारी ने बताया कि देखने में यह मूर्ति काफी कीमती और अष्टधातु से निर्मित लग रही है लेकिन फिलहाल बहुत कुछ कहा नहीं जा सकता। कुछ जानकार लोगों का कहना था कि यह मूर्ति करीब दो हजार वर्ष पुरानी लग रही है और इसकी कीमत करोड़ों में होगी। स्थानीय लोगों को सबसे पहले इस मूर्ति पर नजर पड़ी, उसके बाद इसकी सूचना पुलिस को मिली। मूर्ति काफी प्राचीन लग रही है। फिलहाल पुलिस मूर्ति को उठाकर थाना ले गई और जांच कराने की बात कह रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि मूर्ति जांच के लिए पुरातत्व विभाग को भेजी जा रही है। जांच के बाद ही कुछ सही जानकारी मिल पाएगी। बता दें कि बिहार से समय-समय पर पुरातत्व विभाग को प्राचीन वस्तुएं प्राप्त होती रही हैं।