समृद्धि महामार्ग पर आपस में टकराई दो कारें, एक महिला समेत तीन की मौत

 17 Jan 2023  999

संवाददाता/ in24 न्यूज़।  
समृद्धि महामार्ग पर भीषण सड़क हादसा होने की खबर सामने आ रही है. दो कारों की जोरदार भिड़ंत में नागपुर निवासी दोनों कारों के चालक और पुणे की महिला की मौत हो गई, जबकि नागपुर के लार्ड बुद्धा टीवी चैनल के संचालक सचिन मून इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। रविवार की सुबह सात बजे के दौरान बुलढाणा जिले के महकर के पास सिवनी पिसे गांव में समृद्धि महामार्ग पर कार क्र.एमएच 49 बीआर 6082 और एमएच 32 सी 4490 में भिड़ंत हो गई।  कारों में सवार  नागपुर निवासी अंकित खैरकर उम्र 36 साल, गौरव खरसान उम्र 36 साल, सानवी सागर सोनटक्के उम्र 37 साल जो पुणे निवासी थी उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सानवी की मासूम बच्ची राशि को खरोंच तक नहीं आई है। वहीं एक कार में लार्ड बुद्धा टीवी चैनल के संचालक सचिन मून भी सवार थे, जो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। प्रारंभिक उपचार के बाद सचिन मून को नागपुर रेफर किया गया है। वे निजी अस्पताल में भर्ती हैं। समृद्धि महामार्ग पर अब तक 32 हादसे हो चुके हैं।