मुंबई में पहले दिन 65 हजार से ज्यादा लोगों ने किया नई मेट्रो से सफर
21 Jan 2023
806
संवाददाता/in24न्यूज़/मुंबई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों गुरुवार को मुंबई मेट्रो रेल लाइन 2ए और 7 का शुभारंभ किया गया. इस दौरान मुंबईकरों ने भी मुंबई मेट्रो की लाइन 2ए और 7 पर नए परिचालन का गर्मजोशी से स्वागत किया. पहले दिन दोनों लाइनों पर 65 हजार से अधिक लोगों ने यात्रा की. यात्रियों ने मेट्रो की विश्व स्तरीय सेवाओं की सराहना की. कई लोगों ने अपने नियमित बस, टैक्सी या ऑटो रिक्शा को त्यागने का फैसला किया और मेट्रो में सफर किया. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार शाम को मुंबई मेट्रो के खुलने के तीन घंटे के भीतर ही दोनों लाइनों पर यात्रियों की संख्या दोगुनी हो गई थी. पहले दिन मुंबई मेट्रो की दोनों लाइनों पर 65 हजार से अधिक लोगों ने सफर किया. मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी ने आठ मिनट के अंतराल के साथ सुबह और शाम के पीक आवर्स के दौरान नए रूट्स पर 225 से अधिक सेवाओं को चलाने की योजना बनाई है. मुंबई मेट्रो की नई लाइन बनाने में 12000 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत आई है. ये लाइन करीब 18.6 किमी लंबी है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में गुंदवली मेट्रो स्टेशन से मोगरा तक मेट्रो की भी सवारी की थी. साथ ही पीएम मोदी ने मुंबई में एक मोबाइल ऐप और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड भी लॉन्च किया और इस अवसर पर मेट्रो फोटो प्रदर्शनी की सैर की और 3डी मॉडल भी देखा. वहीं नई मेट्रो की सेवा को लेकर मुंबईकरों ने कहा ऑटो या टैक्सी से पीक आवर्स के दौरान हर तरफ 90-125 मिनट तक लगता है. इसके अलावा खर्च भी अधिक होता है. आज एक आरामदायक यात्रा के लिए 50 रुपये खर्च करना पड़ा और बोरीवली से अंधेरी का सफर 25 मिनट में तय किया. वहीं, एक छात्रा ने बताया कि 30 मिनट में दहिसर से डीएन नगर की उसने यात्रा की. इसके अलावा मलाड के एक व्यवसायी किरण शाह ने कहा कि, ''मेरा घर कुरार मेट्रो स्टेशन से वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर लगभग 300 मीटर की दूरी पर है और मेरा कार्यालय डीएन नगर मेट्रो स्टेशन से 500 मीटर की दूरी पर है. मुझे अपने कार्यालय तक पहुंचने में पहले लगभग 100 मिनट लगते थे, अब मैं मुश्किल से 25 मिनट में पहुंच जाऊंगा.''