फेसबुक के प्रेमी से स्वीडन की प्रेमिका ने यूपी आकर शादी रचाई

 28 Jan 2023  571

संवाददाता/in24 न्यूज़।
अपने फेसबुक Facebook) के प्रेमी के प्यार में पागल युवती स्वीडन (Sweden) से उत्तर प्रदेश के एटा (Etah in Uttar Pradesh) पहुंची और भारतीय संस्कृति के अनुसार शादी रचाई। शुक्रवार को हुई इस अनोखी शादी देखने के लिए आसपास के लोग पहुंचे। अब यह शादी इलाके में चर्चा का विषय है। स्वीडन से चलकर एक युवती शुक्रवार को एटा जिले के अवागढ़ कस्बा में पहुंची। यहां के रहने वाले युवक पवन से उसका दस साल से फेसबुक पर प्यार चल रहा था। दोनों ने हिंदू रीति रिवाज के साथ पारंपरिक रूप से विवाह किया। कस्बा अवागढ़ निवासी गीतम सिंह मोटरसाइकिल की रिपेयरिंग का काम करते हैं। उनका पुत्र पवन बीटेक करने के बाद देहरादून में नौकरी करता है। पवन की मुलाक़ात क्रिस्टन (Kristen) से फेसबुक के जरिए हुई और धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों की फोन कॉल और विडियो कॉल से लगातार बातचीत होने लगी। बताया जा रहा है कि लगभग एक साल पहले पवन आगरा में जाकर उससे मिला, जहां दोनों ने प्यार की निशानी ताजमहल को साथ में देखा। इसके साथ ही शादी करने का फैसला भी कर लिया। पवन ने बताया कि उनके परिवार वालों को कोई आपत्ति नहीं थी। शादी के कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को सुबह से ही पवन के घर में खुशियां छाई रही। हल्दी और मंडप का कार्यक्रम होने के बाद बीती रात हिंदू रीति रिवाज से दोनों की बड़े ही धूमधाम से शादी संपन्न हुई। शादी के बाद वर-वधु दोनों खुश हैं।