29 मार्च को मुंबईकरों को होगी पानी की किल्लत

 28 Mar 2023  486

ब्यूरो रिपोर्ट/in24 न्यूज़   

   मुंबई महानगरपालिका की तरफ से पानी के पाइप लाइन की दुरुस्तीकरण के चलते मुंबई वासियों के लिए एक विकट परिस्थिति निर्माण हो सकती है. बीएमसी ने बताया कि 29 मार्च को रात से 10 बजे तक पूर्वी उपनगरों के अधिकांश इलाकों के साथ-साथ शहर के 11 नगरपालिका वार्डों में 48 घंटों के लिए 15 प्रतिशत पानी की कटौती होगी.  प्रमुख पाइपलाइन (Water Supply Affected in Mumbai) के क्षतिग्रस्त होने की वजह से शहर के कई हिस्सों में पानी की आपूर्ति 29 मार्च तक प्रभावित रहेगी. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने अपने बयान में कहा कि, मुंबई के कई हिस्सों में 27 मार्च से 29 मार्च तक 15 प्रतिशत पानी का कटौती का सामना करना पड़ेगा. बीएमसी (BMC) के मुताबिक, 27 मार्च को रात 10 बजे से 29 मार्च को रात से 10 बजे तक पूर्वी उपनगरों के अधिकांश इलाकों के साथ-साथ शहर के 11 नगरपालिका वार्डों में 48 घंटों के लिए 15 प्रतिशत पानी की कटौती होगी. बीएमसी अधिकारियों के अनुसार महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (एमएसआरडीसी) द्वारा किये जा रहे एक निर्माण कार्य के दौरान बीएमसी की पानी सप्लाई करने वाली पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसकी वजह से उस स्थान पर बड़ी मात्रा में पानी का रिसाव हो रहा है.