केरल में बाढ़ के तांडव के बाद इस बार ओणम नहीं
25 Aug 2018
1526
संवाददाता/in24 न्यूज़। बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए इस साल केरल में ओणम पर्व नहीं मनाया जाएगा। फसलों के त्योहार ओणम को हर साल राज्य में बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता रहा है, लेकिन बारिश और बाढ़ से बर्बाद हुए केरल में इस साल इसकी चमक फीकी पड़ गई है.
राज्य में अब भी कई जगह ऐसी हैं, जहां पानी का स्तर कम होना बाकी है और सैकड़ों घर अब भी पानी में डूबे हैं. ऐसे में त्योहार मनाने का ख्याल किसी के भी जहन में आना संभव नही.
कथकली कलाकार पी मोहनदास ने कहा, 'कोई फूल, कोई रोशनी नहीं.. आपको हर जगह निराशा नजर आएगी.' केरल वाणिज्य व उद्योग मंडल के सचिव आर श्रीनिवासन ने कहा, 'हम इस बार ओणम नहीं मनाएंगे और न ओणम सद्य तैयार करेंगे.'