अभिनेता दिलीप कुमार लीलावती में इलाज के लिए भर्ती
05 Sep 2018
1405
संवाददाता/in24 न्यूज़। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की हालत गंभीर है उन्हें अचानाक मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबरों के अनुसार सीने में संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि दिलीप कुमार पिछले काफी दिनों से बीमार थे.
वही, लीलावती अस्पताल के डायरेक्टर आॅफ आॅपरेशंस अजय पांडे ने कहा है, "चिंता की कोई बात नहीं है दिलीप कुमार यहां रूटीन चेकअप के लिए हैं" दिलीप कुमार को इससे पहले भी अगस्त में एक हफ्ते के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, इस समय उनकी उम्र 94 साल की है और वह लंबे वक्त से बीमार चल रहे हैं. इस समय दिलीप कुमार के लिए उनके फैंस और पूरा देश ही दुआ कर रहा है कि वो जल्दी ठीक हो जाएं.
दिलीप कुमार को 2015 में पद्म विभूषण से भी नवाजा गया था. दिलीप कुमार ने मधुमती, देवदास, मुगल-ए-आज़म,जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया है और वह आखिरी बार 1998 में आई फिल्म 'किला' में नजर आए थे.