281 गणेश मंडलों को पंडाल बनाने की अनुमति नहीं
07 Sep 2018
1393
जितेंद्र मिश्रा/in24 न्यूज़। आगामी 13 सितंबर से शुरू होने जा रहे गणेशोत्सव को लेकर मुंबई और महाराष्ट्र सहित पूरे देश में उत्साह का माहौल है, वहीं मुंबई में 281 मंडलों को पंडाल बनाने की अनुमति नहीं मिलने से लाखों गणेश भक्तो में निराशा देखने को मिल रही है. गौरतलब है कि 11 दिन तक चलने वाले इस आस्था और श्रद्धा के महोत्सव में हर वर्ग, जाति और धर्म के लोग शामिल होते हैं. जाहिर है गणेशोत्सव के दौरान मंडलों द्वारा बप्पा के लिए आकर्षक पंडाल तैयार किये जाते हैं, जिसके लिए मुंबई महानगर पालिका से अनुमति लेनी पड़ती है. इस अनुमति के लिए बीएमसी द्वारा ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की गई है. इसी के तहत इस साल 694 गणेशमंडलों ने ऑनलाईन आवेदन किया था जिसमें बीएमसी ने जहां 425 मंडलों को अनुमति दी, वहीं 281 पंडालों के आवेदन तकनीकी आधार खारिज कर दी. सूत्रों के अनुसार मुंबई में हर साल दो हजार से ज्यादा बड़े और छोटे पंडाल बनाये जाते हैं. मुंबई में बड़ी संख्या में सड़क पर पंडाल बनाये जाने के कारण ट्रैफिक व्यवस्था की भारी समस्या पैदा हो जाती है और इसी वजह से मुंबईकरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. गौरतलब है कि सड़क पर पंडाल बनाने को लेकर एक सुनवाई के दौरान बॉम्बे हाईकोर्ट ने ट्रैफिक समस्या का हवाला देते हुए राज्य सरकार और मुंबई महानगर पालिका को फटकार लगाते हुए निर्देश दिया है कि सड़कों पर गणेशमंडलों को पंडाल लगाने की अनुमति नहीं दी जाए.
इस निर्णय के बाद महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. एक तरफ जहां शिवसेनाप्रमुख उद्धव ठाकरे ने गणेशभक्तों का उत्साह बढ़ाते हुए कोई चिंता न करने की बात की है, वहीं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे गणेशोत्सव को लेकर उद्धव ठाकरे के खिलाफ पोस्टर वार कर चुके हैं, जिसमें अयोध्या और गणेशोत्सव को लेकर शिवसेना भवन के सामने पोस्टर में उद्धव ठाकरे पर तंज कसा गया था.