रक्षाबंधन के मौके पर देश की माताओं और बहनों को केंद्र सरकार ने दी बड़ी सौगात

 30 Aug 2023  622

संवाददाता/in24news 

महंगाई से परेशान जनता को केंद्र सरकार से मिली बड़ी राहत. केंद्र सरकार ने घरेलू रसोई में इस्तेमाल होने वाले एलपीजी सिलेंडर में 200 रुपये की कटौती की है. सरकार द्वारा गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी की घोषणा भी की है. ये सब्सिडी जनता को उज्ज्वला योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों को मिलेगी. इससे पहले एक अगस्त के दिन पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की थी. हालंकि तब घरेलू गैस सिलेंडर की दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ था.अगस्त महीने की पहली तारीख को राजधानी दिल्ली में घरेलू रसोई गैस यानी एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये थी, वहीं मुंबई में इन सिलेंडर के दाम 1102.50 कोलकाता में ₹1129 और चेन्नई में 1180.50 रुपये था. पेट्रोलियम कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है, जिसमें सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती की. केंद्र सरकार ने पिछले साल ही है ऐलान किया था कि रसोई गैस पर सब्सिडी का लाभ सिर्फ उज्जवला योजना के लाभार्थियों को ही मिलेगा. बाकी किसी को भी रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं मिलेगी. उज्जवला योजना के तहत सरकार पहले से ही 200 रुपये की सब्सिडी दे रही थी अब इसमें 200 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी मिलेगी. साल 2016 में शुरू हुई इस योजना के तहत लाभार्थी 1 साल में कुल 12 रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं.