मुजफ्फरपुर में बागमती नदी में 30 स्कूली बच्चों से भरी नाव पलटी, 18 बच्चे लापता
14 Sep 2023
553
संवाददाता/in24 न्यूज़.
स्कूली बच्चों को ले जा रही एक नाव बिहार के मुजफ्फरपुर में बागमती नदी में पलट गई। हादसे के समय नाव में करीब 30 बच्चे सवार थे, जिसमें से 18 लापता बताए जा रहे हैं। 12 बच्चों को बचा लिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है। स्थानीय गोताखोर भी नदी से बच्चों को निकालने में जुटे हैं। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और लापता बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।