झारखंड की डैम में डूबने से छह बच्चों की मौत

 17 Oct 2023  496

संवाददाता/in24 न्यूज़.
एक दर्दनाक हादसा झारखंड के हजारीबाग से सामने आया है। यहां के इचाक थाना क्षेत्र के नेशनल पार्क के सालपर्ण जंगल से सटे लोटिया डैम में छह बच्चे डूब गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इनमें से दो बच्चों का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि चार बच्चों का पता नहीं चल पाया है। सूत्रों ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलते ही इचाक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची गई है और बच्चों की तलाश में जुट गई है।

सभी बच्चे हजारीबाग शहर से लोटिया डैम घूमने गए थे और डैम में नहाने के दौरान यह यह घटना हुई। डूबने वाला बच्चों में रजनीश पांडे, सुमीत कुमार, मयंक सिंह, प्रवीण गोप, ईशान सिंह और शिवसागर शामिल हैं। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं इस हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है।