छठ से पहले गंडक नदी में घाट पर मगरमच्छ दिखने से दहशत
17 Nov 2023
559
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज से आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ पूजा की विधिवत शुरुआत नहाय खाय से हो रही है। ऐसे में बिहार के गोपालगंज में गंडक (नारायणी) नदी के डुमरिया छठ घाट पर विशाल मगरमच्छ दिखाई देने के बाद लोग सकते में आ गए। स्थानीय लोगों का दावा है कि कई मगरमच्छ अटखेलियां करते देखे गए। कई लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्थानीय लोगों का दावा है कि कई मगरमच्छ अठखेलियां करते देखे गए। कई लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इधर, डुमरिया घाट पर मगरमच्छ दिखने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। छठ व्रतियों से बैरिकेडिंग के अंदर ही स्नान करने और भगवान भास्कर को अर्घ्य देने की अपील की गई है। प्रशासन की ओर से मगरमच्छ से सावधान रहने के लिए बैनर-पोस्टर लगाकर लोगों को इसकी सूचना भी दी जा रही है। गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक ले मुताबिक छठ घाटों पर सुरक्षा के मद्देनजर सभी तरह के उपाय किए जा रहे हैं। एसडीआरएफ को भी घाट पर तैनात किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मगरमच्छ के दिखाई देने की सूचना के बाद गंडक नदी के सभी घाटों पर सावधानीपूर्वक जाने और भगवान भास्कर को अर्घ्य देने की अपील की गई है। बता दें कि गंडक नदी के डुमरिया घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे में सुरक्षा के लेकर हर किसी को गम्भ्हर होने की ज़रूरत है।