प्रदर्शन में घायल हुए किसान, गृहमंत्री ने की मीटिंग
02 Oct 2018
1290
किसानों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया तो उन्हें घायल होना पड़ा. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने किसानों के मुद्दों के समाधान और उन्हें कैसे समझाया जाए इस विषय पर केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह और कुछ अन्य लोगों के साथ चर्चा की। कृषि कर्ज माफी और ईंधन के दामों में कटौती समेत कई मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के दिल्ली चलो के आह्वान पर दिल्ली की तरफ बढ़ रहे किसानों को दिल्ली-यूपी की सीमा पर रोके जाने के बाद मंगलवार को किसानों पर पुलिस द्वारा पानी की बौछार और आंसू गैस के गोले दागे जाने के बाद यह बैठक हुई। गृह मंत्री ने भाकियू प्रमुख राकेश टिकैत से फोन पर बात की और सरकार द्वारा उनकी मांगों पर विचार करने की बात कही। सरकार जिन मुद्दों पर तत्काल विचार कर रही है उनमें राष्ट्रीय हरित अधिकरण के 10 साल पुराने ट्रैक्टरों पर पाबंदी के आदेश को वापस लेना, फसलों की एकसमान और पूर्ण खरीद, देशभर में कर्ज माफी में एकरूपता, देश भर में समान बिजली दर, किसानों के अनुकूल बीमा योजना और किसानों तथा कृषि मजदूरों को समान पेंशन दिये जाने की बात शामिल है।