कुतिया ने आठ बच्चों को जन्म दिया तो गांव में मालिक ने कराया भोज
14 Dec 2023
610
संवाददाता/in24 न्यूज़.
पशु प्रेम का एक अनोखा मामला उत्तर प्रदेश में महोबा जिले में सामने आया है। यहां एक ग्रामीण ने उसकी पालतू कुतिया के बच्चे देने की खुशी में गांव के करीब 250 लोगों के लिए भोज का आयोजन कर दिया। ग्रामीण के इस पशु प्रेम की हर कहीं चर्चा हो रही है। मामला यहां बेलाताल विकास खण्ड के अकौना गांव का है। जहां पेशे से किसान 40 वर्षीय राजेंद्र यादव की पालतू कुतिया चंपी ने पिछले दिनों एक साथ आठ बच्चों को जन्म दिया था। घर में आठ पपी आने पर परिवार के लोग खासे उल्लसित थे। यही वजह रही कि राजेन्द्र ने बुधवार को खास समारोह का आयोजन किया जिसमे किसान के परिजन एवं रिश्तेदार के साथ ग्रामीण शामिल हुए। राजेंद्र ने इस मौके पर कुंआ पूजन कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें कुतिया को महावर आदि लगा कर न सिर्फ सजाया संवारा गया बल्कि उसे गांव में चंगेल भी घुमाया, जहां बैंड बाजों और डीजे की धुनों पर ग्रामीणों ने जमकर नृत्य किया। परंपरागत तरीके से सभी रस्म निर्वहन होने के उपरांत यहां करीब 250 लोगों की दावत भी हुई जिसमे विभिन्न प्रकार के लजीज पकवान परोसे गए। बता दें कि इस तरह का मामला बहुत कम देखने को मिलता है।