घर में आग लगने से जम्मू कश्मीर में तीन बहनों की जिंदा जलकर मौत

 12 Feb 2024  438

संवाददाता/ in24 न्यूज़.  
एक बेहद दुखद खबर जम्मू कश्मीर के रामबन जिले के रामसू से सामने आई है। रविवार की देर रात लगी आएग में तीन बहनों की जलकर मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक उखेराल के रामसू इलाके में कल देर रात एक घर में आग लग गई। इसी दौरान वहां सो रही तीन लड़कियां आग की चपेट में आ गईं। सूचना मिलने के तत्काल बाद पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। मृतकाओं की पहचान ताजनिहाल के अब्दुल लतीफ लोन की बेटियों सान्या लतीफ (9), सैका बानो (15) और बिस्मा बानो (18) के रूप में की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। डेमोक्रेटिक आज़ाद प्रोग्रेसिव पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आज़ाद ने घटना में मृत तीन बहनों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने सरकार से इस कठिन समय में दुखी परिवार को मुआवजा और सहायता प्रदान करने का आग्रह किया है। बता दें इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल है।