मानसून में महंगाई की मार, आसमान छू रहे सब्जियों के दाम

 10 Jul 2024  213

मुंबई में भारी बारिश से जीवन हुआ अस्त व्यस्त तो वहीं दूसरी तरफ सब्जियों के दाम ने बढ़ाई चिंता। आलू, प्याज और टमाटर के दाम आसमान छू रहे है। महंगाई के मामले में टमाटर शतक लगा चुका है। महाराष्ट्र के ज्यादातर हिस्सों में टमाटर के दाम 100 से 150 रुपये किलो तक पहुंच गए वहीं प्याज 90 और आलू 80 रुपये पर पहुंच गया है। मंडी से लेकर खुदरा बाजार तक में सब्जी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी का कारण बारिश से फसल प्रभावित होना बताया जा रहा है। सब्जियों के दाम बढ़ने से गृहिणियों की चिंता भी बढ़ गई है। वहीं आने वाले समय में सब्जियों के दामों में और भी इजाफा होने की संभावना है। भारी बारिश की वजह से गोदाम में पड़ी सब्जियां भी सड़ गई हैं। 

मंडी में सब्जियों के दाम- 

मटर- 220 रुपये किलो
आलू- 40 से 60 रुपये किलो
प्याज- 50 से 90 रुपये किलो
टमाटर- 100 से 120 रुपये किलो
लहसुन- 220 रुपये किलो
नींबू- 60 रुपये किलो
भिंडी- 80 से 120 रुपये किलो
शिमला मिर्च- 50 से 70 रुपये किलो
करेला 80 रुपये किलो
बैगन- 40 से 50 रुपये किलो
पत्ता गोभी- 50 से 60 रुपये
फूलगोभी- 70 रुपये
ककड़ी- 50 रुपये किलो
अदरक- 120 रुपये किलो
लौकी- 60 रुपये किलो।