सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम महिलाओं के पक्ष में लिया बड़ा फैसला

 11 Jul 2024  178

सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम महिलओं को लेकर आज बड़ा फैसला सुनाया गया. फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने कहा की मुस्लिम महिला आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा-125 के तहत गुजारा भत्ता मांगने की हकदार है. कोर्ट ने कहा की ये धारा सभी धर्म की महिलाओं पर लागू होगी।    

दरअसल तेलंगाना के एक मुस्लिम शख्स को हाई कोर्ट ने आदेश दिया था की वह अपनी तलाकशुदा पत्नी को भत्ते के रूप में १०,००० रुपए दे. हाई कोर्ट के इस फैसले को मुस्लिम शख्स ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. वहीं महिला ने भरण पोषण के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. 

इसके बाद जस्टिस बीबी नागरत्ना और जस्टिस आगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच ने सुनवाई की. दोनों ने कहा कि तलाकशुदा मुस्लिम महिला भी गुजारा भत्ता पाने के लिए पति के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 125 के तहत केस कर सकती हैं। सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला ठीक वैसा ही है, जैसा कि 23 अप्रैल 1985 में शाहबानो मामले में दिया गया था।