कोरोना के आंकड़ों ने फिर चिंता बढ़ाई

 23 Apr 2023  578

संवाददाता/in24 न्यूज़.
वैश्विक महामारी कोरोना (Corona) का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,193 नए मामले सामने आए, जबकि 42 मौतें दर्ज हुईं। शनिवार को कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 10,765 है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 67,556 हो गई है। कोरोना केसों की संख्या एक बार फिर डरा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार सुबह बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12193 नए केस दर्ज हुए। पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 10756 है। बता दें कि कोरोना का खौफ बना हुआ है।