कोरोना संक्रमण के महाराष्ट्र में आए 722 नए मामले, तीन की मौत
26 Apr 2023
771
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना (covid-19) का प्रकोप महाराष्ट्र (Maharashtra) में भी बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 722 नए मामले सामने आए हैं और इस जानलेवा विषाणु के कारण इस दौरान तीन लोगों की मौत हुई है। इसके साथ राज्य में कोरोना से अब तक प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 81,62,842 हो गई और मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,48,507 हो गई है। मौजूदा समय में राज्य में मृत्यु दर 1.81फीसदी है। महाराष्ट्र में दर्ज किए गए 722 नए मामलों में से मुंबई में 328 मामले दर्ज किए गए, जबकि मुंबई, लातूर और नागपुर में इसके कारण क्रमश: एक-एक मरीजों की मौत हुई। राज्य में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की दर 98.11 फीसदी है। इस समय राज्य में 5,549 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। बता दें कि कोरोना के प्रति जिस तरह की सावधानी बरतनी चाहिए उसके प्रति और गंभीर और जागरुक होने की आवश्यकता है।