संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना (Corona) महामारी का खौफ जारी है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के सात हजार से अधिक मामले सामने आए हैं और इसी अवधि में 25 मरीजों की मौत हुई है। इस बीच देश में कोरोना टीकाकरण भी जारी है और इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में 3,875 लोगों को टीका लगाया गया है। अब तक देश में 2,20,66,63,094 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक इस अवधि में 2,538 सक्रिय मामले घटकर 51,314 रह गई है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,49,39,515 हो गई है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,508 हो गई है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 9669 बढ़कर 4,43,56,693 पर पहुंच गया है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान ओडिशा में सक्रिय मामलों की संख्या में सर्वाधिक 272 की वृद्धि हुई है। इसके अलावा, पश्चिम बंगाल में 132, हिमाचल प्रदेश में 25, बिहार में 16, उत्तराखंड में 10, मेघालय में पांच, मिजोरम में तीन, असम में दो मामले बढ़े हैं। बता दें कि कोरोना के घटते-बढ़ते आंकड़ों के बीच इससे सावधानी ज़रूरी है।