500 करोड़ खर्च कर मुंबई में पहली बार किराए पर अस्पताल लेगी बीएमसी, जानिए क्यों लिया ये फैसला ?

 13 Aug 2023  301
शुभम मिश्रा/in24न्यूज
 
आर्थिक राजधानी मुंबई के पूर्वी उपनगर के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने बड़ा फैसला लिया है. इतिहास में पहली बार बीएमसी किराए पर अस्पताल लेने जा रही है. ताकि लोगों को रियायती दरों पर अच्छा इलाज मिल सके. इस फैसले से शहर के 8 से 9 लाख नागरिकों को फायदा होगा. पूर्वी उपनगर के विक्रोली, कांजुरमार्ग और भांडुप इलाके के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए बीएमसी किराए पर हॉस्पिटल लेगी, इसके लिए बीएमसी ने टेंडर जारी किया है. बीएमसी के अधिकारियों के मुताबिक पांच साल के लिए अस्पताल किराए पर लिया जाएगा, जिस पर 500 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. दरअसल विक्रोली के कन्नमवार नगर में स्थित क्रांतिवीर महात्मा फुले हॉस्पिटल जर्जर होने के कारण 2018 में बंद कर दिया था. जिसके बाद से इस इलाके के आसपास रहें वाले नागरिकों को घाटकोपर और अन्य स्थानों पर जाकर इलाज कराना पड़ता है. बताया जा रहा है कि क्रांतिवीर महात्मा फुले हॉस्पिटल के निर्माण में अभी भी पांच साल लग सकते है. इसलिए बीएमसी ने इसी क्षेत्र में हॉस्पिटल भाड़े पर लेने का फैसला किया है. किराए पर लिए गए सरकारी अस्पताल के शुरू होने के बाद 8 से 9 लाख नागरिकों को फायदा होगा. यह पहली बार होगा जब बीएमसी किराए पर हॉस्पिटल लेगी. बीएमसी के मुताबिक जो हॉस्पिटल किराए पर लिया जाएगा उसमे 100 से 150 बेड की क्षमता, 10 आईसीयू बेड और 20 एमआईसीयू बेड की सुविधा होनी चाहिए. इसके अलावा किराए पर लिए गया हॉस्पिटल क्रांतिवीर महात्मा फुले हॉस्पिटल के 5 किमी के दायरे में होना चाहिए. इसके अलावा जिस अस्पताल को किराए पर लिया जाएगा उसके स्टॉप, और इक्विपमेंट का इस्तेमाल किया जाएगा. यदि कुछ कमी रहती है तो उसकी व्यवस्था बीएमसी करेगी.