प्लास्टिक की चीजों से सावधान, हार्ट को कर सकता है डैमेज

 16 Aug 2023  1105

ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज़/मुंबई  

एक स्टडी के दौरान इंसानों के दिल में प्लास्टिक के कण पाए जाने का खुलासा हुआ है. जानकार बताते हैं कि प्लास्टिक के ग्लास और बोतल के इस्तेमाल से ऐसा हो सकता है. दरअसल हाल ही में एक शोध के दौरान शोधकर्ताओं ने इंसान के हार्ट में प्लास्टिक के कण पाए जाने का दावा किया है. एसीएस एनवायरमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी की एक रिसर्च में यह साफ हुआ है कि दिल की सर्जरी करते हुए कई मरीजों के दिल से प्लास्टिक के कण निकले, जोकि हैरान कर देने वाले हैं. शोधकर्ताओं का दावा है कि ये कण किसी न किसी कारण इंसानों के शरीर में घुस गए और यह खतरे का कारण बन गया. विशेषज्ञों की यदि माने तो, इंसानों के शरीर में प्लास्टिक के कण कई तरह से जा सकते हैं. उनके अनुसार, जब भी कोई प्लास्टिक के ग्लास और बोतल में पानी पीता है या फिर प्लास्टिक की प्लेट में गर्म खाना खाता है, तो इस हालत में प्लास्टिक पिघलकर शरीर में प्रवेश कर जाता है और उसका परिणाम गंभीर निकलता है. यही नहीं, कई बार प्लास्टिक फेस मास्क या फिर घरों में रंग के इस्तेमाल से भी मानव शरीर में प्लास्टिक के कण के जाने की गुंजाइश बन जाती है.

       इन सब के अलावा प्रोसेस्ड फूड और जंक फूड खाने और प्रदूषित हवा के कारण भी ऐसी स्थिति पैदा हो जाती है. यही कारण है कि लोगों को इससे बचने की सलाह दी जाती है. अमेरिकन केमिकल सोसाइटी द्वारा प्रकाशित अध्ययन की यदि मानें, तो चीन के बीजिंग एंजेन अस्पताल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां वैज्ञानिकों ने जांच में पाया कि दिल की सर्जरी के दौरान कई मरीजों के हार्ट में प्लास्टिक के कण पाए गए. इस जांच में 15 मरीज तो ऐसे पाए गए थे, जिनके हार्ट टिशु की जांच की गई तो उसमें हजारों माइक्रो प्लास्टिक के टुकड़े मिले. ये केवल 15 मरीज की ही बात नहीं है, बल्कि ये मामले कई और ऐसे ही मरीजों में देखें गए है. जांच में शोधकर्ताओं ने पाया कि इंसानों के अंदर ये प्लास्टिक के कण मुंह या फिर नाक के जरिए भी जा सकते हैं. यही नहीं, ये कण दिल या फिर शरीर के कई और हिस्सों में भी जा सकते है.