24 घंटों में कोरोना के 760 नए मामले, दो की मौत

 04 Jan 2024  535

संवाददाता/in24 न्यूज़.
पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 760 नए मामले सामने आए हैं, वहीं दो मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। इसमें से एक मौत केर और एक मौत कर्नाटक में हुई है। कोरोना के नए मामलों के साथ साथ ही देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4423 हो गई है। वहीं एक दिन में कोरोना वायरस से 775 मरीज ठीक हुए हैं। फिलहाल केरल और कर्नाटक, दो राज्यों में संक्रमितों के सबसे अधिक मामले हैं। वहीं, कोरोना का नए वेरिएंट जेएन 1 देश के 11 राज्यों में फैल चुका है। इस नए वेरिएंट की संख्या बढ़कर 511 हो गई है। इसमें से सबसे अधिक मामले कर्नाटक में दर्ज किए गए हैं। JN-1 के कर्नाटक में 199, केरल 148, गोवा 47, गुजरात 36, महाराष्ट्र 32, तमिलनाडु 26, दिल्ली 15, राजस्थान 4, तेलंगाना 2 और ओडिशा और हरियाणा में एक एक मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से एहतियात बरतने की सलाह दी है। बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को संक्रमण पर निरंतर निगरानी बनाए रखने के लिए कहा है। बता दें कि कोरोना के नए वेरिएंट जेएन 1 से संभलकर रहना विशेषकर बुजुर्गों के लिए आवश्यक बताया गया है।