कोरोना वैक्सीन से हुई ब्रेन डेड 

 24 Jan 2021  2115

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना वैक्सीन आ तो गई है पर इसके इस्तेमाल से जुडी साइड इफ्फेक्ट की भी खबरें आ रही है. शुरुआती दौर में इसकी वजह से कुछ लोगों की तबियत बिगड़ी तो कइयों की जान भी चली गई. आंध्र प्रदेश में कोविड वैक्सीन (टीका) दुष्प्रार्भाव के कारण आशा वर्कर (कार्यकर्ता) की ब्रेन डेड होने की खबर आई है। साथ ही एक अन्य एएनएम अस्वस्थ्य होने सूचना मिली गई। जानकारी के अनुसार, ताडेपल्ली पीएचसी क्षेत्र की आरोग्य कार्यकर्ता (एएनएम) गोट्टिमुक्कला लक्ष्मी (38) और आशा वर्कर बोक्का विजयलक्ष्मी (42) को 20 जनवरी को कोविड वैक्सीन दिया गया। वैक्सीन के बाद लक्ष्मी को सिर दर्द, मिरगी का दौरा पड़ा। जबकि विजयलक्ष्मी सिर दर्द, उल्टियां जैसे लक्षणों के साथ अपनी चेतना खो गई। इसके चलते दोनों को 22 जनवरी को जीजीएच में भर्ती करवाया गया। जीजीएच के डॉक्टरों ने बताया कि एएनएन लक्ष्मी को चिंता/डर के कारण रिएक्शन हुआ है। इलाज कराने के तुरंत बाद सामान्य हो गई है और  अब जल्द ही उसे छुट्टी दे दी जाएगी। जबकि आशा कार्यकर्ता विजयलक्ष्मी को ब्रेन स्टेम स्ट्रोक हो जाने का पता चला है। पता चला है कि शनिवार रात उसके ब्रेन डेड हो गई है। मगर अभी तक इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। दूसरी विजयलक्ष्मी को दिये गये वायल से अन्य डॉक्टर को भी टीका दिया गया। मगर उस डॉक्टर में किसी प्रकार का रिएक्शन नहीं आया है। इसी क्रम में इस घटना की जानकारी मिलते ही डीएमएचओ के डॉ जोन्नलगड्डा यास्मीन और जिला इम्यूनाइजेशन अधिकारी डॉ चुक्का रत्ना ममोहन ने जीजीएच की दौरा किया और दोनों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। बता दें कि कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट की खबरें विचलित करनेवाली हैं.