कोरोना वैक्सीन के लिए पहले दिन 29 लाख का रजिस्ट्रेशन
02 Mar 2021
2709
संवाददाता/in24 न्यूज़.
देशभर में कोरोना वैक्सीन लगाने का दूसरा दौर शुरू है. सोमवार को इसके पहले दिन 29 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने इस बात की जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी कि सोमवार रात साढ़े आठ बजे तक 29 लाख से ज्यादा लोगों ने कोरोना वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इन लोगों ने आरोग्य सेतु ऐप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाया है. इसके आगे उन्होंने कहा कि असल आंकड़े एक करोड़ तक भी हो सकते हैं. दरअसल, रजिस्ट्रेशन कराने वाले व्यक्ति के पास चार अन्य लोगों का भी रजिस्ट्रेशन कराने का विकल्प है. इसलिए आंकड़े 1 करोड़ तक हो सकते हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, दूसरे चरण के पहले दिन 60 वर्ष से ऊपर के उम्र के 1,28,630 लोगों को और 45 वर्ष से अधिक उम्र के 18,850 लोगोंं को कोरोना का टीका लगाया गया. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पहले दिन कुल 24.5 लाख नागरिकों ने Cowin पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना से सतर्कता बरतने की अपील करते हुए कहा कि सिर्फ किसी को इस बात को लेकर बेफिक्र नहीं होना चाहिए कि वैक्सीन आ गया है. कोरोना संक्रमण को लेकर हमें कुछ महीने तक और सावधानी बरतने की जरूरत है. जिससे कोरोना फैलने की श्रृंखला को तोड़ा जा सके. गौरतलब है कि दूसरे चरण के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वैक्सीन की पहली डोज ली. पीएम मोदी ने सोमवार सुबह दिल्ली के एम्स पहुंचकर कोरोना वायरस का टीका लगवाया. साथ ही उन्होंने देशवासियों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की. पीएम मोदी ने ट्वीट करके बताया कि उन्होंने एम्स में कोरोना की पहली खुराक ली. बता दें कि इसी कड़ी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन भी वैक्सीन की डोज़ ले चुके हैं.