महाराष्ट्र में कोरोना का ख़ौफ़ बढ़ा

 12 Mar 2021  1335

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
 महाराष्ट्र में कोरोना का खतरा लगातार फिर से बढ़ने लगा है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 23,285 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,13,08,846 हो गई है . 117 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,58,306 है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,97,237 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,09,53,303 है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार देश में कुल 2,61,64,920 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है. भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 22,49,98,638 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,40,345 सैंपल कल टेस्ट किए गए. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14,317 नए मामले सामने आए. इस दौरान 7,193 लोग डिस्चार्ज हुए और 57 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. राज्य में अब कुल मामले- 22,66,374, कुल डिस्चार्ज- 21,06,400 और कुल मृत्यु- 52,667 हैं. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से नागपुर में 15 से 21 मार्च तक लॉकडाउन रहेगा. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लॉकडाउन को लेकर कहा है कि कोरोना वायरस के बढ़ते केसों की वजह से कुछ इलाकों में फिर से लॉकडाउन लगाने का फैसला दो-तीन दिन में लिया जा सकता है. बता दें कि महाराष्ट्र में बुधवार को इस साल एक दिन में सबसे अधिक 13,659 नए मामले सामने आए. पिछले कई दिनों से राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में रिकवरी रेट 97 फीसदी पर बना हुआ है. कोविड से होने वाली मृत्यु दर 1.4 फीसदी है और सक्रिय मामलों की दर 1.6 फीसदी है. मंत्रालय के अनुसार भारत ने अब तक 2.43 करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज़ दी है. कोरोना वायरस की 71 फीसदी डोज़ सरकारी अस्पतालों में लबता दें कि महाराष्ट्र के के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद कहा है कि हर किसी को वैक्सीन लेना चाहिए।