कोरोना महामारी ने फिर बढ़ाई चिंता

 14 Mar 2021  1393

संवाददाता/in24 न्यूज़.
विश्वव्यापी जानलेवा महामारी कोरोना जिस तरह फ़ैल रही है उससे चिंता बढ़ी है. पिछले 24 घंटे में देश में 25 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस के मामले सामने आए. इस दौरान कोरोना से 161 लोगों की जान चली गई. पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या रिकॉर्ड तोड़ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 25,320 नए मामले सामने आए. इसके बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1 करोड़ 13 लाख 59 हजार 48 हो गई है. पिछले साल 20 दिसंबर के बाद यह पहली बार है, जब एक दिन में कोरोना के इतने अधिक नए केस सामने आए. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान 161 लोगों ने कोरोना वायरस की वजह से अपनी जान गंवा दी. पिछले 24 घंटे में हुई 161 लोगों की मौत के बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1 लाख 58 हजार 607 हो गई है. देश में एक्टिव मरीजों की संख्या एक बार फिर बढ़ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इस समय 2 लाख 10 हजार 544 एक्टिव मरीज हैं. जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. हालांकि अच्छी बात यह है कि अब तक 1 करोड़ 9 लाख 89 हजार 897 लोग कोरोना वायरस से ठीक होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं. आईसीएमआर की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 8 लाख 64 हजार 368 लोगों की कोरोना जांच की गई. देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्‍ट्र्र है. पिछले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 15,602 नए मामले सामने आए. इस दौरान 88 लोगों ने कोरोना से महाराष्ट्र में अपनी जान गंवा दी. इसके बाद अब महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्‍या बढ़कर 22,97,793 हो गई है. महाराष्ट्र में अभी भी 1,19,771 एक्टिव केस हैं. महाराष्ट्र के अनेक इलाकों में आंशिक लॉकडाउन लगा हुआ है.