68 हज़ार के पार पहुंची कोरोना की रफ़्तार

 29 Mar 2021  910

संवाददाता/in24 न्यूज़.
विश्वव्यापी जानलेवा महामारी कोरोना ने अपना दायरा बढ़ाना जारी रखा है और इसका आंकड़ा 68 हज़ार के पार तक पहुँच गया है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 68,020 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,20,39,644 हो गई है. 291 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,61,843 है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,21,808 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,13,55,993 है. देश में कुल 6,05,30,435 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है. भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 24,18,64,161 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 9,13,319 सैंपल कल टेस्ट किए गए. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 40,414 नए कोविड मामले, 17,874 डिस्चार्ज और 108 मौतें दर्ज़ की गई. महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य में रात 8 से 7 बजे के बीच रात्रि कर्फ्यू लगाया. इस दौरान पंजाब में 2,963 नए कोविड मामले, 2,155 डिस्चार्ज और 69 मौतें दर्ज़ की गई. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 1,446 नए कोविड मामले, 367 डिस्चार्ज और 3 मौतें दर्ज़ की गई. मुंबई में 6923 नए कोरोना मामले और 8 मौतें दर्ज़ की गई. मामलों की कुल संख्या 3,98,674 हो गए है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 1,881 नए कोरोना मामले, 952 रिकवरी और 9 मौतें दर्ज़ की गई. बता दें कि होली पर कोरोना का रंग चढ़ गया है.