एक लाख 45 हज़ार से अधिक हुआ कोरोना का आंकड़ा

 10 Apr 2021  1028

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना महामारी के बढ़ते ख़ौफ़ के साथ ही इसके मामलों में भी जबरदस्त तेजी आ रही है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,45,384 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,32,05,926 हो गई है. 780 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,68,436 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 10,46,631 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,19,90,859 है. शुक्रवार को कुल 1,31,968 नए मामले सामने आये थे. देश में कुल 9,80,75,160 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 25,52,14,803 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11,73,219 सैंपल कल टेस्ट किए गए. हरियाणा में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,994 नए मामले सामने आए हैं. 1,970 लोग डिस्चार्ज हुए और 11 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई है. पंजाब में पछले 24 घंटों में कोरोना के 3,459 नए मामले सामने आए हैं.। 2,518 लोग डिस्चार्ज हुए और 56 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 58,993 नए मामले सामने आए हैं. 45,391 लोग डिस्चार्ज हुए और 301 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8,521 नए मामले सामने आए हैं. 5,032 लोग डिस्चार्ज हुए और 39 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,541 नए मामले सामने आए हैं. 2,280 लोग डिस्चार्ज हुए और 42 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. राज्य में अब कुल मामले 3,37,015 हो गए हैं. आगरा के जिलाधिकारी ने कहा कि ज़िले में पिछले एक सप्ताह में कोरोना के मामले बढ़े हैं. अभी पॉजिटिविटी दो फीसदी के आसपास है. कल रात तक हमारे कुल सक्रिय मामले 500 से कम थे. पिछले 3 दिनों से 50-55 मामले आ रहे हैं. मास्क के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.  उन्होंने कहा कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को होम आइसोलेशन की अनुमति नहीं है. इसकी वजह अगर उनकी स्थिति बिगड़ती है तो किसी तरह के नुकसान को रोकना है. उनको अस्पताल में ही भर्ती किया जाएगा ताकि डॉक्टरों कि निगरानी में देखरेख हो सके. बता दें कि कोरोना महामारी से पूरे देश में भी का माहौल है.