एक दिन में आए कोरोना के 1,61,736 नए मामले

 13 Apr 2021  1038

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना का खतरनाक वायरस लगातार लोगों को अपनी चपेट में लेता जा रहा है. भारत में लगातार कोरोना के 1,61,736 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,36,89,453 हो गई है. 879 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,71,058हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 12,64,698 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,22,53,697 है. देश में कुल 10,85,33,085 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है. ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने स्पुतनिक-5 वैक्सीन (रूस में विकसित कोरोना वैक्सीन) के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दे दी है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 51,751 नए कोरोना मामले, 52,312 रिकवरी और 258 मौतें दर्ज़ की गई. गुजरात में पिछले 24 घंटों में 6,021 नए कोविड मामले, 2,854 रिकवरी और 55 मौतें दर्ज़ की गई. मुंबई में 6905 कोरोना मामले, 9037 रिकवरी और 43 मौतें दर्ज़ की गई हैं. राजस्थान में 5,771 नए कोरोना मामले, 1,291 रिकवरी और 25 मौतें दर्ज़ की गई हैं. भारत अन्य देशों की दैनिक गणना में सबसे ऊपर है और दुनिया के दूसरे सबसे प्रभावित देश के रूप में ब्राजील से आगे निकल गया है, कई राज्य सरकारों ने सामाजिक और आर्थिक गतिविधि पर नए प्रतिबंध लगाए हैं. दिल्ली, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक और मध्य प्रदेश के बाद हरियाणा सोमवार को कर्फ्यू और अन्य प्रतिबंध लगाने वाला छठा राज्य बन गया. जबकि लखनऊ शहर प्रशासन ने सोमवार को हर वार्ड के लिए अलग-अलग टीमें तैनात कीं और कंटेंट ज़ोन को सील कर दिया. महाराष्ट्र का सबसे अधिक प्रभावित राज्य अब तक तालाबंदी लागू करने और अपनी आर्थिक गिरावट को संभालने के लिए कई बैठकें कर चुका है. बता दें कि महाराष्ट्र में जल्द ही 14 दिनों के लिए सरकार लॉकडाउन की घोषणा कर सकती है.