एक लाख 85 हजार के पार पहुंची कोरोना की रफ़्तार

 14 Apr 2021  1159

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना की बढ़ती रफ़्तार ने भारत की परेशानी बढ़ा दी है. इसीलिए राज्य सरकारों ने एक बार फिर से पाबंदियां लगाना शुरु कर दी हैं. कोरोना के नए मामले हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. वहीं मौतों के मामले में भी भारी बढ़ोतरी हो रही है. भारत में पहली बार एक दिन में रिकॉर्ड एक लाख 85 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ देशभर में कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 13 लाख के पार पहुंच गए हैं. बीते कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में अचानक से वृद्धि हुई है. इस दौरान हर दिन डेढ़ लाख से ज्यादा कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान देशभऱ में एक लाख 85 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं.इसी के साथ भारत में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 38 लाख के पार पहुंच गया है. जबकि 1000 से ज्यादा लोगों की मौत भी हुई है. इसी के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर एक लाख 72 हजार 115 हो गई है. पिछले कुछ दिनों से लगातार पॉजिटिव मामले बढ़ने के साथ कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर में गिरावट भी दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना के कुल 1,85,248 मामले सामने आए हैं और 1,026 लोगों की जान गई है. इस दौरान कुल 82,231 मरीज इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं. इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमितों की कुल आंकड़ा 13,871,321 हो गया है. साथ ही 1,72,115 लोगों की मौत भी हो चुकी है. भारत में अब तक 12,332,688 लोग इलाज के बाद कोरोना को मात भी दे चुके हैं. देश में सबसे बुरे हालात महाराष्ट्र के हैं जहां कोरोना काबू से बाहर हो रहा है. पिछले साल भी महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए थे. राजधानी दिल्ली में भी कोरोना मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना संकट पर काबू पाने के लिए महाराष्ट्र में आज रात आठ बजे से सख्त नियम लागू हो जाएंगे. महाराष्ट्र सरकार ने इन प्रतिबंधों को 'ब्रेक द चेन' नाम दिया है. जिसके तहत पूरे प्रदेश में 15 दिनों तक धारा 144 लागू रहेगी. इस दौरान लोग सिर्फ जरूरी सेवाओं के लिए ही घरों से बाहर निकल सकेंगे. पूरे देश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई में सामने आ रहे हैं. मंगलवार को इन शहरों में क्रमशः 13,468, 9,986, 6,387 और 2,105 नए मामले सामने आए हैं. बता दिन कि कोरोना महामारी की बढ़ती रफ़्तार को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने आज रात आठ बजे से 15 दिनों तक के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है.